नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरी आतंकियों को गोलियों से भूनने के मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी ने इस बाबत पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। चौधरी ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। उन्होंने पीएम से सभी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर भेजने की मांग की है।
चौधरी ने अपने पत्र में लिखा, 'आतंकवादी घटना का शिकार हुए सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल और मेरे गृह जिले मुर्शीदाबाद के हैं। मैंने इस मामले में गृहमंत्री को भी विस्तार से पत्र लिखा है और उन्हें इस मामले पर कई सुझाव भी दिए हैं।' अधीर रंजन चौधरी ने पीएम से पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक मदद देने की भी अपील की है।
बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार रात 5 गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोलियों से भून दिया। इस हमले में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी मजूदर पश्चिम बंगाल के हैं। आतंकियों ने रात के अंधेरे में इस नरसंहार को बेहद निर्मम तरीके से अंजाम दिया। सभी मजदूरों को लाइन में खड़ा किया गया और फिर उन पर गोलियां बरसा दी गईं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आतंकी लगातार गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बना रहे हैं।
लाइन में खड़ा कर बरसाई गोलियां
यह वारदात मंगलवार रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कठरासू गांव में हुई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आतंकी गांव के पास स्थित मजदूरों के डेरे में गए और छह मजदूरों को साथ चलने के लिए कहा। इसके बाद सभी मजदूरों को एक लाइन में खड़ा किया गया। आतंकियों ने उन पर फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आतंकी सभी को मरा जानकर भाग गए। पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। हालांकि अस्पताल में उसने भी बुधवार दोपहर दम तोड़ दिया।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मृतकों के नाम जहुरूद्दीन, शेख मुरसलीन, कमरुद्दीन, मोहम्मद रफीक, निजामुद्दीन और रफीक-उल शेख हैं। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
गैर-कश्मीरियों पर 5वां हमला
मंगलवार को मजदूरों की बेरहमी से हत्या की घटना 14 अक्टूबर के बाद ऐसा 5वां आतंकी हमला है। सोमवार को अनंतनाग में आतंकियों ने कटरा के रहने वाले ट्रक ड्राइवर नारायण दत्त की हत्या कर दी थी। 14 तारीख से अब तक 4 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और एक मजदूर की हत्या की जा चुकी है। ये सभी 6 लोग कश्मीर से बाहर के थे। अब 5 मजदूरों की खौफनाक हत्या ने घाटी में रहने वाले प्रवासियों के बीच दहशत फैलाने का काम किया है