नई दिल्ली
वित्तीय संकट से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के खरीदारों को लुभाने के लिए केंद्र सरकार कंपनी पर आधे से अधिक कर्ज को माफ करने पर विचार कर रही है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया पर लगभग 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहचान जाहिर न करने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने योजना बनाई है कि वह प्रस्तावित निवेशकों को कंपनी का 30,000 करोड़ रुपये के कर्ज का भार अपने ऊपर लेने को कहेगी। सरकार कंपनी को बेचने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट 15 दिसंबर को जारी कर सकती है।
पिछले साल कंपनी के लिए कोई खरीदार ढूंढने में नाकाम रही मोदी सरकार टैक्स कलेक्शन में आई कमी तथा 20 अरब डॉलर के कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी को पाटने के लिए कंपनी को जल्द से जल्द बेचने की इच्छुक है। पिछले सप्ताह, केंद्र सरकार ने देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी रिफाइनर कंपनी तथा अपनी सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी को बेचने का फैसला किया है।
सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया को खरीदने के लिए कोई कंपनी तभी आगे बढ़ेगी, जब सरकार उसके कर्ज को माफ करेगी। कंपनी को बंद होने से बचाने के लिए पिछले एक दशक में 56,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। वित्त मंत्रालय के किसी प्रवक्ता ने इस मामले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एयर इंडिया ऐसेट होल्डिंग्स लिमिटेड (AIAHL) बॉन्ड इश्यू लाएगी, जो एक स्पेशल परपज वीइकल है। एयर इंडिया का 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज इस कंपनी को ट्रांसफर किया गया है। एआईएएचएल विमानन कंपनी की संपत्तियों को बेचकर 10 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।