डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज बोलीं, 'जांच समिति को दूंगी कोर्ट में हुई घटना की पूरी जानकारी'


नई दिल्ली
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसक झड़प का एक नया विडियो सामने आने के बाद अब इस मामले पर चर्चा शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर सामने आए विडियो में दिल्ली पुलिस की डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज के साथ बदसलूकी होने की बात सामने आई है। हालांकि विडियो के बारे में बात करते हुए मोनिका भारद्वाज ने कहा कि वह न्यायिक जांच के दौरान अपनी बात जांच समिति के सामने रखेंगी। मोनिका ने बताया कि पुलिस की टीम वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंची थी और वह इसी टीम के साथ कोर्ट परिसर में गई थीं।


मोनिका ने कहा कि उक्त घटना की जांच के लिए पहले ही जूडिशल इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है और ऐसे में जांच समिति के सामने अपना पक्ष अवश्य रखूंगी। मैं लोगों द्वारा मेरे प्रति दिखाई गई सहानुभूति के लिए उनका धन्यवाद देती हूं। बता दें कि तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प के दो और विडियो गुरुवार को सामने आए हैं। दोनों विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। विडियो में कुछ लोग महिला पुलिस अफसर मोनिका भारद्वाज (डीसीपी नॉर्थ) के आसपास सुरक्षा घेरा बनाते हुए भीड़ से बाहर निकालकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे विडियो में भारद्वाज हिंसा थामने के लिए वकीलों के सामने हाथ जोड़ रही हैं। विडियो के आधार पर आरोप लग रहे हैं कि महिला अफसर और उनके स्टाफ से बदसलूकी हुई है।