जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में एनकाउंटर, घर में छिपे 2 आतंकी ढेर


श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है। कश्मीर घाटी के गांदरबल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। सेना और सुरक्षा बल के जवानों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुबह करीब 7 बजे से मुठभेड़ स्थल पर फायरिंग चल रही है।


मंगलवार सुबह गांदरबल के गुंड में आतंकियों के एक घर में छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां पहुंचकर इलाके को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं, सेना का एक जवान भी ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी घर में छिपे हो सकते हैं।

आतंकियों के पास मिले थे भारी मात्रा में गोला-बारूद
इससे पहले सोमवार को बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए थे। इन आतंकवादियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को शुरू हुई मुठभेड़ में पहले एक आतंकवादी मारा गया था।

सोमवार सुबह एक और आतंकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर लावदारा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह एनकाउंटर हुआ था। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल लावदारा गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे।