पाकिस्तान में ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर-सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को लिखा खत, पाक जाने की मांगी इजाजत


चंडीगढ़  भारत और पाकिस्तान में ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। पाकिस्तान ने कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी निमंत्रण भेजा है। इस बीच सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को खत लिखकर पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी है। यही नहीं पूर्व क्रिकेटर ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस संबंध में अनुमति मांगी है। इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने पाक से न्योते की पुष्टि की थी।


विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखा खत
सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को संबोधित खत में लिखा है, '9 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में पाकिस्तान सरकार ने मुझे आमंत्रित किया है। एक सिख होने के नाते अपने महान गुरु बाबा नानक के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का सम्मान मिलना और अपनी जड़ों से जुड़ने का यह एक ऐतिहासिक मौका है। इस खास अवसर पर पाकिस्तान यात्रा के लिए मुझे इजाजत दी जाए।'


सीएम अमरिंदर को भी लिखा खत
सिद्धू ने इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इस संबंध में खत लिखा है। खत में सिद्धू ने कहा है, 'आपको ध्यान दिलाना चाहता हूं कि पाकिस्तान सरकार ने मुझे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के कार्यक्रम में बुलाया है। इसलिए मुझे इस मौके पर पाकिस्तान जाने की अनुमति प्रदान की जाए।


विदेश मंत्रालय ने लगाई थी शर्त
नवजोत कौर ने कहा कि सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है, अगर उन्हें अनुमति मिली तो वह जरूर जाएंगे। बता दें कि सिद्धू को पाकिस्तान के न्योते के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने शर्त लगा दी थी कि सिद्धू को पाकिस्तान जाने से पहले पॉलिटिकल क्लियरेंस लेना होगा। सिद्धू की पत्नी ने कहा, 'सिद्धू ने जरूरी अनुमति के लिए आवेदन किया है। उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में आने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से विशेष निमंत्रण मिला है। अगर उन्हें अनुमति मिलती है तो वह जरूर जाएंगे।'

सिद्धू की पाक यात्रा विवादों में रही है
बता दें कि सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा हमेशा चर्चा का विषय रही हैं और भारत में विपक्षी नेता उन पर इसको लेकर निशाना साधते रहे हैं। 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा। पाकिस्तान सरकार ने भारत से करतारपुर की तीर्थयात्रा के लिए आने वाले सिखों के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। पाक पीएम ने कहा है कि पासपोर्ट जरूरी नहीं, सिर्फ एक वैध आईडी से काम चल जाएगा। साथ ही तीर्थयात्रियों को अब 10 दिन पहले पंजीकरण भी नहीं कराना होगा।

करतारपुर साहिब में गुरुनानक ने 18 साल बिताए
सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव ने करतारपुर साहिब में अपने जीवन के 18 साल बिताए। श्री करतापुर साहिब गुरुद्वारे को पहला गुरुद्वारा माना जाता है जिसकी नींव गुरु नानक देव ने रखी थी। हालांकि बाद में रावी नदी में बाढ़ के कारण यह बह गया था। इसके बाद वर्तमान गुरुद्वारा महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था।