भरतपुर. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के सबइंस्पेक्टर को 5000 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने यह कार्रवाई बयाना रेलवे स्टेशन स्थित पुलिस चौकी पर की। जहां आरोपी ड्यूटी पर मौजूद था। यह कार्रवाई एएसपी महेश मीणा के नेतृत्व में की गई।
एएसपी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवराम सिंह जाट (50) है। वह भुसावर, भरतपुर का रहने वाला है। फिलहाल बयाना रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात है। इसके खिलाफ रूपवास, जिला भरतपुर निवासी साहब सिंह जाटव ने एसीबी भरतपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसके बेटे अमरदीप सिंह द्वारा 2 दिसंबर को डुमरिया रेलवे फाटक पर ट्रेक्टर ट्रॉली ले जाते वक्त टक्कर मार दी थी।
तब आरपीएफ स्टेशन पर मुकदमा दर्ज कर ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया। अनुसंधान अधिकारी सबइंस्पेक्टर शिवराम सिंह जाट ने परिवादी साहब सिंह जाटव के ट्रेक्टर को छोड़ने की एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। इनमें एसआई शिवराम सिंह ने परिवादी साहब सिंह से पहले 3000 हजार रूपए ले लिए।
इसके बाद एसीबी के सत्यापन के दौरान 2000 रूपए रिश्वत ली। इसके बाद 5 हजार रूपए की अंतिम किश्त लेकर सोमवार को बयाना रेलवे पुलिस चौकी पर बुलाया। जहां रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने एसआई शिवराम सिंह को धरदबोचा। उससे पूछताछ कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली।