राजावास (जयपुर). जयपुर-चौमूं राजमार्ग पर नींदड़ मोड़ के पास सोमवार तड़के एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी, जिससे बोलेरो सवार जयपुर निवासी एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
टाटियावास टोल पेट्रोलिंग कर्मी महेश सिंह ने बताया कि एक बोलेरो चौमूं से जयपुर की तरफ आ रही थी। बोलेरो सवार लोग किसी शादी में जाकर लौट रहे थे। हरमाड़ा के पास नींदड़ मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी।
इससे बोलेरो में सवार 4 लोगों में से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। वहां मौजूद लोग मदद को आए और पुलिस को सूचना दी। घायल को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान घायल हीरापुरा पावर हाउस, जयपुर निवासी ताराचंद योगी की मौत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार बाकी 3 लोगों को मामूली चोट आईं। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को हटवाकर थाने में रखवा दिया।