कोलकाता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। अमित शाह ने शहीद मीनार मैदान में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने काले झंडे भी दिखाए, हालांकि पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर तुरंत वहां से ले गई।
इससे पहले रविवार सुबह जब गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, वहां भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करते हुए हवाई अड्डे के बाहर ‘अमित शाह वापस जाओ’ के नारे लगाए। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हवाई अड्डे में घुसने से रोकने के लिए अवरोधक लगा रखे थे।
सीएए के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'यह जो यात्रा चली है, यह रुकने वाली नहीं है। यह यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होगी।' उन्होंने कहा कि यह यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि बंगाल के विकास की है। उन्होंने कहा, 'हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं कि जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है।'
गृह मंत्री ने कहा, 'यह यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की यात्रा है। यह सिंडीकेट को समाप्त करने, टोलबाजी समाप्त करने, घुसपैठ समाप्त करने और करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की यात्रा है।'