मप्र / 10वीं बोर्ड परीक्षा में ‘आजाद कश्मीर’ से जुड़े 2 सवाल पूछे गए, सरकार ने पेपर तैयार करने वाले अधिकारी समेत 2 को सस्पेंड किया


इंदौर. मध्य प्रदेश में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ‘आजाद कश्मीर’ को लेकर 2 सवाल पूछे गए हैं। इन पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। आगर-मालवा में विरोध स्वरूप परीक्षा बोर्ड का पुतला फूंका गया। सरकार ने प्रश्न पत्र को सेट करने वाले और मॉडरेट करने वाले दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सामाजिक विज्ञान के पेपर में सही जोड़ी मिलाने वाले सवाल में ‘आजाद कश्मीर’ का विकल्प लिखा है। वहीं, दूसरे प्रश्न में भारत के मानचित्र में ‘आजाद कश्मीर’ दर्शाने के लिए कहा गया। पाकिस्‍तान पीओके को ‘आजाद कश्‍मीर’ कहता है जबकि भारत आजादी के समय से ही इस हिस्‍से को ‘गुलाम कश्‍मीर या पाक अधिकृत कश्मीर’ कहता आ रहा है।


मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने इसे आपराधिक कृत्य मान कर माशिम के सचिव से 7 दिन में जवाब मांगा है।


माध्यमिक शिक्षा मंडल के सूत्रों के अनुसार, पेपर सेट करने के लिए तीन स्तरीय मॉडरेशन कमेटी बनाई जाती है। कमेटी का प्रमुख 5 सदस्यों का पैनल बनाता है। सभी सदस्य अलग-अलग पेपर तैयार करते हैं और इसे कमेटी के प्रमुख के पास जमा करते हैं। फिर प्रमुख 2 सदस्यों से फाइनल पेपर सेट कराता है, इसे प्रूफ के लिए दिया जाता है। इसके बाद कमेटी का प्रमुख पेपर की जांच करता है और गोपनीय दस्तावेज के तौर पर इसे प्रिंटिंग के लिए भेज देता है।