लॉकडाउन में जब घर से बाहर नहीं निकल सकते तो घर पर रहते हुए कुछ अलग करने की कोशिश खूब हो रही है। फिल्मी हस्तियां इनमें काफी आगे हैं। भोजपुरी ऐक्ट्रेस गुंजन पंत भी इन दिनों कुछ ऐसा ही कर रही हैं। कभी पुरानी तस्वीरों के सहारे पुरानी यादों में लौट जाती हैं तो कभी नई तस्वीरों के सहारे खुद को वर्तमान का अहसास दिलाती हैं।
गुंजन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के अलावा उन्होंने कुछ पुराने वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियो में वह ऐक्टिंग करती हुई दिख रही हैं।
दिल जीत लेती हैं
गुंजन पंत ईमानदारी और अपनी मासूमियत से भोजपुरी इंडस्ट्री में सबका दिल जीतती रही हैं। यही वजह है कि डायरेक्टर और प्रड्यूसर्स भी इन्हें काफी पसंद करते हैं। काम के प्रति समर्पण तो है ही किरदार में ढल जाना भी उन्हें बखूबी आता है।
यह है इनकी खासियत
जब ये बिना किसी मेकअप सिर्फ सेल्फी ले लेती हैं तो बिल्कुल गुड़िया की तरह दिखती हैं। चेहरे पर ताजगी और मासूमियत। ऐक्टिंग में बेहतर होने के साथ अगर आप दिल के भी शानदार इंसान हैं तो फिर आपकी मंजिल आपसे दूर नहीं होती। यह कहना भी गुंजन पंत का है, जिसे वह अपनी जिंदगी में उतारती भी हैं।
इसलिए हैं आगे
गुंजन पंत को भोजपुरी इंडस्ट्री में करीब एक दशक हो गए। बावजूद इसके अगर आप देखें तो वह आज भी नई हिरोइनों को टक्कर देती दिखती हैं। इसके पीछे वजह है लगन और काम के प्रति समर्पण। अपने काम से मतलब रखना और 100 फीसदी देना।