दाल-चावल से मसूड़ों में हो रहा दर्द, चिकन और मटन चाहिए’


भोपाल।
सोशल मीडिया पर भोपाल एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक कोरोना मरीज का है, बताया जा रहा है कि वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती है। मरीज अपने हाथ में खाने की प्लेट लिए हुए हैं। वह कह रहा है कि मैं अब पूरी तरह से ठीक हो गया हूं, दाल-चावल खाने से मसूड़ों में दर्द हो रहा है, मुझे चिकन और मटन चाहिए।


वायरल वीडियो में कोरोना मरीज अपना नाम और मोबाइल नंबर भी बता रहा है। वह भोपाल के दिलकुशा क्षेत्र का रहने वाला है। वह वीडियो में कह रहा है कि इतने दिनों से दाल-चावल खाते-खाते मसूड़ों में दर्द हो गया है। मैं शेर की औलाद हूं, डेली मटन खाता हूं भाई। वीडियो वह किसी स्वास्थ्यकर्मी से ही बनवा रहा है।


मैं नहीं खाऊंगा ये खाना
कोरोना मरीज कहता है कि मैं जब तक बीमार था, तब तक ये खाना खा लिया, अब नहीं खाऊंगा। मुझे नट-बोल्ट चाहिए, मुझे चिकन-मुर्गा और मछली-तंदूरी चाहिए, मैं मिलट्री मैन हूं। वीडियो में मरीज अस्पताल की तरफ से दिए गए खाने को लौटा देता है, वह कहता है कि मेरे घर से खाना मंगवा दो, मैं वहीं खाऊंगा।


खाना अच्छा है
मरीज यह भी कहता है कि मैं खाने की बुराई नहीं कर रहा हूं, खाना बहुत अच्छा है। लेकिन मेरे को डेली चिकन और मटन चाहिए, यह सुन वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी जोर से ठहाके लगाते हैं।


दो बार मिला है बिरयानी
अस्पताल प्रबंधन का वीडियो वायरल होने पर कहना है कि इससे पहले हमलोग उसकी डिमांड पर 2 बार बिरयानी परोस चुके हैं। सोमवार को भी हमलोग उसके बताए जगह पर कर्मचारियों को भेजा था लेकिन वहां पुराना मटन मिल रहा था। हमलोगों ने प्रशासन से ताजा मटन उपलब्ध करवाने की मांग की है। गौरतलब है कि कोरोना मरीज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल है। मरीज पूर्व फौजी है।


भोपाल में 428 मरीज
वहीं, भोपाल-इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 428 पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना से 10 मौत भी हुई है। वहीं, इंदौर में 1372 कोरोना मरीजों की संख्या पहुंच गई है। पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 2330 है।