ढाणी में आग से जिंदा जली 2 साल की बच्ची, बेटी को सुलाकर खेत में काम कर रहे थे मां-बाप

 


कोलायत. (राहुल हर्ष)। खेतोलाई भुर्ज स्थित खेत की ढाणी में बुधवार शाम को आग लगने से एक बच्ची की मौत हो गई। किसान माता-पिता अपनी दो साल की मासूम तोला को ढाणी में सुलाकर खेत में काम कर रहे थे। तभी ढाणी में आग लग गई, जिसमें झुलसने से मासूम बच्ची तोला की मौत हो गई।


सूचना पर कोलायत सीआई मय जाब्ता तथा राजस्व तहसीलदार हनुमान सिंह देवल मौके पर पहुंचे और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सीआई विकास बिश्नोई ने बताया कि नरेन्द्र सिंह के खेत में काश्तकार रामनाथ अपनी पत्नी के साथ काम करता है।


रामनाथ की पत्नी ने दो साल की तोला को ढाणी में सुलाया और पति के साथ काम करने चली गई। पीछे से ढाणी में आग लग गई। कुछ देर बाद ढाणी के ऊपर से आग की लपटें निकलती देख रामनाथ व उसकी पत्नी आग बुझाने की कोशिश करने लगे। यह देख आस-पड़ोस के किसान भी रामनाथ के साथ आग बुझाने लगे। तब तक तोला ने दम तोड़ दिया। पिता की रिपोर्ट पर कोलायत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है।