जयपुर डिस्कॉम - अब 27 अप्रैल तक हो सकेंगे बिजली बिल जमा


जयपुर.। प्रदेश में लॉकडाउन को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम में बिजली बिल जमा कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब घरेलू, अघरेलू व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता 27 अप्रैल तक बिल जमा करवा सकते हैं। पहले बिल जमा कराने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल थी।



जयपुर डिस्कॉम के एमडी एके गुप्ता ने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ता को राहत दी गई है। अब उपभोक्ता 27 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के चैक, ऑनलाइन व बिजली मित्र एप के जरिए बिल जमा करवा सकते है। 


यहां से प्राप्त करें डुप्लीकेट बिल : http:/www.bijlimitra.com/selfservice से प्राप्त किया जा सकता है।


यहां मीटर रीडिंग की सही फोटो भेजें और सही बिल लें


    जयपुर जोन के उपभोक्ताओ के लिए : 94133-75901
    कोटा जोन के उपभोक्ताओं के लिए: 94133-75881
    भरतपुर जोन के उपभोक्ताओं के लिए: 94133-75882