आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में सक्षम फाउंडेशन एवम दैनिक भोर की ओर से पत्रकारों को सेनेटराइजेसन एवम मास्क वितरित किये गए
जयपुर. राजस्थान में लॉकडाउन फेज-2 के 11वें दिन 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अजमेर 8, झालावाड़ और जोधपुर में 5-5, कोटा 4, धौलपुर 2 और डूंगरपुर, भरतपुर और जयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। प्रदेश अब तक कुल 2061 संक्रमित हो गए। वहीं, संक्रमण के चलते जयपुर के रामगंज इलाके में रहने वाली 65 साल की महिला की मौत हो गई। महिला को 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह संक्रमण से राज्य में 33वीं मौत है।
राजस्थान सरकार ने संक्रमित के मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) ने प्लाज्मा डोनर भी तैयार कर लिया है। अनुमति मिलते ही एसएमएस इसका इस्तेमाल करने वाला प्रदेश का पहला अस्पताल बन जाएगा। प्रशासन का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए यह थैरेपी कारगर हो सकती है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है। देश में अब तक दिल्ली, केरल और मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज शुरू हो चुका है। दिल्ली सरकार का कहना है कि इसके अच्छे नतीजे दिख रहे हैं।
जयपुर में दुकानों को खोलने की छूट नहीं, असमंजस में दुकानदार
जयपुर अभी रेडजोन में भी है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन, शनिवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र में दुकानें खोलने को लेकर दुकानदारों में असमंज की स्थिति रही। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय लांबा के अनुसार, यहां दुकानों को खोलने की अभी छूट नहीं दी गई है। अगले आदेश तक इंतजार किया जाए। ऐसे में पहले की तरह सिर्फ मेडिकल और जरूरत के सामान की दुकाने ही खुलीं।