कोरोना प्रभावित इलाकों में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवान।
जयपुर. शहर में सोमवार को कोरोना के 9 केस पॉजिटिव पाए गए। इसमें पीएचक्यू (पुलिस हेडक्वार्टर) के मुख्य गेट पर ड्यूटी करने वाला आरएसी का जवान भी पॉजिटिव पाया गया। जो घाटगेट का रहने वाला है। जिसके साथ बैरक में रहने वाले 31 जवानों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है। बता दें कि घाटगेट में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जहां पहले से ही कर्फ्यू लागू है। वहीं जयपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 819 पहुंच गया।
तीन की मौत
दिन की पहली मौत सूरजपोल के रहने वाले 28 साल के युवक की हुई। जिसे 24 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दूसरी मौत हीदा की मोरी की रहने वाली 62 साल की महिला की हुई। वहीं तीसरी मौत हाजी कॉलोनी की 24 साल की लड़की की हुई। जिसकी डिलिवरी के दौरान मौत हो गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
वहीं पुलिस मुख्यालय के परिसर, बैरक और जवान के मूवमेंट वाले क्षेत्रों को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ सोडाला और महेश नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गलियों को सील किया जा रहा है। इससे पहले रविवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें रामगंज में 6, पहाड़गंज में 2, किशनपोल, सांगानेर, जालूपुरा, आगरा रोड, गंगापोल, शास्त्रीनगर, गलता जी गेट और सोडाला में 1-1 संक्रमित मिला।