कांग्रेस का भाजपा पर आरोप-सोनिया गांधी ने कहा-भाजपा नफरत का वायरस फैला रही


नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाजपा पर हमला बोला। सोनिया ने कहा, 'भाजपा कोरोना महामारी के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और नफरत का वायरस फैला रही है।' इस मौके पर उन्होंने हेल्थ वर्कर के साथ इस महामारी से लड़ रहे सभी लोगों की सराहना की। 


सोनिया ने डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, हेल्थ वर्कर्स, सैनिटेशन से जुड़े कर्मचारी और जरूरी सेवाएं देने वाले, एनजीओ और इस दौर में पूरे देश में जरूरमंदों की मदद कर लोगों को प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इनका समर्पण हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को भी सैल्यूट करना चाहिए, जो पर्याप्त पर्सनल प्रोटेक्शन उपकरण नहीं होने के बाद भी इस महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 


'सरकार ने कोरोना टेस्ट बढ़ाना का सुझाव नहीं माना' 


सोनिया गांधी ने कहा, 'कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के उनके सुझाव पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। देश में आज बहुत कम परीक्षण हो रहे हैं। सरकार ने कोरोना से लड़ने की तैयारियों पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया। डाक्टरों तथा अन्य चिकित्सकर्मियों के लिए कोरोना से बचाव के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध नहीं है। कोराना योद्धाओं को इस रोग से बचाव के लिए जो व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनकी संख्या बहुत कम है। गुणवत्ता के लिहाज से बहुत खराब हैं।' 
    'पूर्णबंदी जरूरी है, लेकिन यह इस रोग से बचाव का महज एक तरीका है। असली लड़ाई परीक्षण तथा चिकित्सा सुविधा बढ़ाने से ही लड़ी जानी चाहिए।' 


'केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग जरूरी है' 
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की सफलता का अंदाजा कोरोना से निपटने की हमारी क्षमता से लगाया जाता है। केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।


भाजपा ने कहा- कांग्रेस जानबूझकर बांटने वाली राजनीति कर रही 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोनिया के बयान पर कहा, 'कांग्रेस जानबूझकर समाज में भेद पैदा कर रही है। यह समाज को कमजोर करता है। हम ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। यह वक्त सकारात्मक राजनीति का था। इस समय सभी को सहयोग करना चाहिए। लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। पर कांग्रेस बांटने वाली राजनीति कर रही है।'