किम जोंग उन की बीमारी पर गहराया रहस्‍य, चीन ने उत्तर कोरिया भेजे अपने डॉक्टर


पेइचिंग
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजे जाने की खबर आई है जिससे अटकलें तेज हो गईं। किम जोंग की तबीयत कितनी खराब है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि कार्डियोवेस्क्युलेर बीमारी के लिए सर्जरी के बाद उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई थी।

मेडिकल सलाह देने के लिए गई टीम
ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तर कोरिया के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम भेजी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये टीम किम जोंग उन को सलाह देने के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कम्यूनिस्ट पार्टी के इंटरनैशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर सदस्य के नेतृत्व में पेइचिंग से कोरिया के लिए यह टीम गई है।


सेहत को लेकर अटकलें
इससे पहले साउथ कोरिया के एक सूत्र ने बताया था कि किम जोंग उन जिंदा हैं और जल्द ही पब्लिक के सामने आएंगे। सूत्रों ने यह भी कहा है कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बहुत ज्यादा बीमार हैं या लोगों के सामने आने की हालत में नहीं हैं। खबरें थीं कि किम जोंग उन सर्जरी के बाद बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे। 
ये बोले थे डोनाल्ड ट्रंप
किम जोंग के बीमार होने की खबरें पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी थी। ट्रंप ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया था कि किम जोंग वाकई बीमारी हैं भी या नहीं। उन्होंने कहा था, 'ये रिपोर्ट्स आ रही हैं और हमें कुछ नहीं पता। मैं उनके लिए कामना करता हूं।' बता दें कि किम जोंग अपने अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे जिसके बाद सवाल उठने लगे थे।    उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अप्रैल में अपने दादा के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।