कोरोनो को हराकर घर लौटा युवक, बोला डरने की जरूरत नहीं यह कोई खास बीमारी नहीं


धौलपुर. (जितेंद्र गुप्ता)। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। यह कोई खास बीमारी नहीं है। सब अपनी-अपनी जांच करवाएं। यह कहना है धौलपुर के युवक का जो कोरोना को हराकर रविवार को अपने घर लौटा। धौलपुर के लिए रविवार का दिन अच्छा रहा। 


यहां का 26 साल का कोरोना पॉजिटिव युवक स्वस्थ होकर धौलपुर लौटा। दो अप्रैल को पॉजिट पाए गए युवक की रिपोर्ट निगेवटिव आने के बाद इसे एंबुलेंस से जयपुर से घौलपुर जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां युव को सैनिटाइज किया गया। जिला चिकित्सालय के पीएमओ समर वीर सिंह ने बताया कि इस युवक को 14 दिन होम आईसोलेशन में रखा जाएगा। सुबह शाम इससे फोन पर रिपोर्ट ली जाएगी। सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार इसका ध्यान रखा जाएगा।


उल्लेखीनीय है कि दिल्ली जमात में शामिल होकर धौलपुर आए राठौर कॉलोनी निवासी युवक जाकिर का सैंपल पॉजिटिव निकला था। जाकिर के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया था। तब कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और युवक के घर के आसपास और क्षेत्र का मौका-मुआयना किया। युवक के परिवार के करीब 12 लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए थे। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में हाईपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया था।