लॉक डाउन के बावजूद नहीं थम रही है तस्करी, खाद्य सामग्री की दुकान से दो लाख रुपए की अवैध शराब बरामद


जोधपुर. शहर में जारी लॉक डाउन में शराब की दुकानें बंद रहने के बावजूद इसकी तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। तस्कर शराब तस्करी के नित नए तरीके आजमा रहे है। अब वे खाद्य सामग्री की दुकानों के माध्यम से शराब तस्करी में जुटे है। शहर जिला आबकारी विभाग ने बुधवार रात को बासनी ट्रांसपोर्ट चौराहा पर स्थि एक दुकान पर छापा मारकर वहां से 34 कार्टन अवैध शराब व बीयर को जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए है। दुकानदार को आबकारी अधिनियम केस में गिरफ्तार किया गया है। 


जिला आबकारी अधिकारी उदयभानू चारण ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि बासनी ट्रांसपोर्ट चौराहा के पास में एक दुकान पर दबिश दी गई। दुकानदार सालावास मैन रोड निवासी चेनाराम पुत्र जयराम को पकड़ा गया। दुकान में 34 कार्टन अवैध के मिले। इनमें 22 कार्टन बीयर व 12 कार्टन अंग्रेजी शराब के थे। सूचना पर सहायक आबकारी अधिकारी  पेमाराम, जमादार नरपतसिंह, प्रभारी देवाराम एवं कांस्टेबल दिनेश रत्नू ने छापा मारा था। आरोपी चैनाराम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।