जयपुर। देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच गुरुवार को एक इंटरनेशनल चार्टर विमान गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान ऑस्ट्रिया की राधानी वियना से जयपुर पहुंचा है। विमान महिला व्यवसायी उर्सुला जोशी को लेकर थोड़ी ही देर में स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए रवाना हो गया।
जानकारी के अनुसार जयपुर की रहने वाली उर्सुला जोशी अपने वयवसाय के काम से जयपुर आई हुई थीं। वे यहां लॉकडाउन में फंस गई थी। उर्सुला स्विट्जरलैंड में रहती हैं। उन्हें अपने घर लौटना था। इसके लिए उनकी ओर से सरकार से संपर्क साधा गया। इस पर निदेशक नागरिक उड्डयन डीजीसीए ने इजाजत दे दी। इजाजत मिलने पर वियना से स्पेशल चार्टर विमान अरेंज किया गया जो उर्सुला को लेकर रवाना हो गया।
उधर, गुवाहाटी से एक चार्टर विमान भी जयपुर पहुंचा। इसमें असम के एक आईपीएस सहित 10 पुलिस अधिकारी विमान से आए हैं। ये लोग यहां से सड़क मार्ग से कोटा रवाना हो गए। ये लोग कोटा में फंसे असम के कोचिंग छात्रों को लेकर सड़क मार्ग से असम रवाना होंगे।