नई दिल्ली
देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने कहा है कि वह लॉकडाउन से मिलने वाली छूट के बाद भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए 20 अप्रैल से कुछ उद्योगों को पाबंदी से छूट की घोषणा की गई है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र भी शामिल है।
विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने अपने 11 हजार से अधिक ट्विटर फॉलोअर से अनुरोध किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो वे घर से बाहर नहीं निकले। विप्रो के बॉस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि आईटी तथा आईटी से जुड़ी सेवाओं को लॉकडाउन को छूट मिलने के बावजूद वह वर्क फ्रॉम होम जारी रखेंगे।अपने ट्वीट में नैस्कॉम के चेयरमैन ने लिखा, 'मैं वर्क फ्रॉम होम कर सकता हूं और उनलोगों के लिए रास्ता बनाना चाहता हूं, जिन्हें वास्तव में बाहर निकलने की जरूरत है।'
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा था कि लॉकडाउन 2 में कुछ कार्यों को पाबंदी से छूट भी दी जाएगी।हालांकि जिस क्षेत्र में महामारी का प्रकोप है, वहां इन गतिविधियों की छूट नहीं मिलेगी। पाबंदी से यह छूट कई बिजनस के लिए बड़ी राहत है।