पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, जनता को राशन, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं में मदद करें


जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पार्टी कार्यर्ताओं से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जनता की हरसंभव मदद करने तथा सर्वे कार्यों में सहयोग करने के निर्देश दिए।


पायलटन ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश एवं संभाग स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों तथा संभाग मुख्यालय के जिलाध्यक्षों से वार्ता की। इस महामारी से मुकाबले के लिए पार्टी कंट्रोल रूम संचालित कर रही है। 


पायलट ने कन्ट्रोल रूम के कार्यों की समीक्षा की। संभाग तथा जिला प्रभारियों ने पायलट को कन्ट्रोल रूम की गतिविधियों तथा प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं से अवगत कराया। पायलट ने कहा कि राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम इस विपदा के समय में आमजन को अधिकाधिक सहयोग प्रदान करें। आमजन को राशन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों आदि का सहयोग लेने के साथ ही अपने स्तर पर भी प्रयास करें।


चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ को चिकित्सा एवं सर्वे के कार्यों में सहयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित करें। उन्होंने प्रभारियों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों एवं समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाकर उनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। संगठन महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर जोधपुर तथा बीकानेर के जिलाध्यक्षों सहित प्रदेश तथा संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधि मौजूद रहे।