फिल्म अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन, 82 साल की उम्र में जयपुर में ली अंतिम सांस


टोंक.. फिल्म अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को जयपुर में निधन हो गया। वह 82 साल की थीं। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं थी। उन्होंने जयपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर आते ही टोंक में रहने वाले उनके परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। 


परिजनों ने बताया कि इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इरफान खान के माता-पिता टोंक के रहने वाले थे। इरफान का बचपन भी टोंक में ही बीता है। इस समय इरफान भी बीमारी की हालत से गुजर रहे हैं। उनके लिए ये बेहद दुखद है। 


साल 2017 से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान


अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे। इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी। वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी।