जयपुर,। शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिको के लिए जिला प्रशासन द्वारा उनके घर पंहुचाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। लॉकडाउन में शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को मध्यप्रदेश जाने वाले श्रमिकों के लिए व्यवस्था की गई। मध्यप्रदेश जाने वाले करीब 446 श्रमिकाें को जयपुर से बसों द्वारा रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त चौमु उपखण्ड से 90, सांगानेर उपखण्ड से 51,कोटपूतली उपखण्ड से 74, चाकसु एवं फागी उपखण्ड से 67 श्रमिको को भी बसों द्वारा मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डा. अशोक कुमार ने बताया की बसो में श्रमिकाें को भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ साथ श्रमिकाें के भोजन -पानी की व्यवस्थाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।