प्रेमी जोड़े ने जहर पीया, युवक ने मौके पर और युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम


खाजूवाला.। यहां 7 केएलडी में मंगलवार को युवक-युवती बेहोश मिले। मौके पर जहर की शीशी मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं युवती की सांसें चल रही थीं। बाद में उसने बीकानेर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। 


जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने केएलडी में रेतीले धोरों पर 25 वर्षीय कालू खान पुत्र मांगे खान निवासी 7 केएलडी कुण्डल और अक्का खातून पुत्री बशकण खान उम्र 24 वर्ष निवासी 7 केएलडी को अचेत पाया। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। कालू और अक्का के परिजन भी वहां पहुंच गए। कालू की मौत हो चुकी थी और अक्का की सासें चल रही थीं। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके से कीटनाशक की शीशी मिली। दोनों ने जहर का सेवन किया था। 


दोनों सुबह ही घर से निकले थे
परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों रात को घर पर ही थे। दोनों तड़के ही घर से निकले और जहर का सेवन कर जान दे दी। दोनों अविवाहित थे। कालू की सगाई पहले हो चुकी थी, जो बाद में टूट गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच कर रही है।