पुलिस-RAF पर हमलाः वेस्ट बंगाल में सियासी उबाल, ममता पर BJP का अटैक


कोलकाता
पश्चिम बंगाल के हावड़ा  में पुलिस और आरएएफ पर हमला और पथराव का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने ममता बनर्जी (Mamata banerjii) सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि घटना टीएमसी )सरकार के इशारे पर हुई है। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का पालन न करवाने को लेकर ममता सरकार पर पहले ही आरोप लग रहे थे। घटना के बाद अब सियासी उबाल आ गया है।
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी सरकार के इशारे पर यह घटना हुई। लोगों ने ममता बनर्जी पर कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लीडर दिलीप घोष और अमित मालवीय ने ममता सरकार को घटना का जिम्मेदार बताया है।


उपद्रवियों से हाथ मिलाती हैं ममता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कानून और व्यवस्था की इस गिरावट का जिम्मेदार कौन है? जो लोग ट्रेन-बसों-सार्वजनिक संपत्तियों को जलाते हैं, जिन लोगों से मुख्यमंत्री बिना शर्त माफी मांगती हैं, उनसे हाथ मिलाती हैं, क्या वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे? अब एकमात्र विकल्प अर्धसैनिक बल है। उन्होंने कहा कि उसके (ममता) के वफादार मतदाता अब पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं, भले ही बंगाल को COVID-19 महामारी के खिलाफ कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है।'


'ममता, कोरोना और खूनी भीड़ की मार सह रहा बंगाल'
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी-विभाग एवं प्रकल्प अरविंद मेनन ने कहा कि हावड़ा के टिकियापाड़ा फाड़ी में रमज़ान के समय जुटी भीड़ को लॉकडाउन का पालन करवाने गई हावड़ा पुलिस और RAF की टीम पर हमला हुआ है! पुलिस कानून का पालन करवाए या अपनी जान बचाएं? उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल तीन तरफा मार झेल रहा है कोरोना, ममता का प्रकोप और तीसरे ये खूनी भीड़।


'ममता के हाथों से फिसल चुकी कोरोना की लड़ाई'
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि RAF के साथ क्या हो रहा है? क्या बंगाल में कोरोना की लड़ाई आपके (ममता) हाथों से फिसल चुकी है? ये कौन लोग है? कृपया उत्तर दें! ये दानव कौन है? इन पुलिसवालों की गलती क्या है?


भीड़ ने पुलिस और RAF पर किया था हमला
आपको बता दें कि राज्य के हावड़ा जिले में मंगलवार को टिकियापारे इलाके में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को रोकने गई पुलिस और सुरक्षा कर्मियों पर जकर पथराव हुआ। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।