प्यार की पहरेदार बनी पुलिस, घरवालों को मनाया और थाने में कराई शादी


 कानपुर


उत्तर प्रदेश के कानपुर में लॉकडाउन के दौरान प्रेमी के घर रही लड़की और उसके प्रेमी की मदद के लिए पुलिस (Kanpur Police) ने पहल की। पुलिस ने दोनों के परिवारों को राजी किया। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण आयोजनों पर लगी रोक के चलते पुलिस ने थाने में ही इस जोड़े की शादी भी करा दी। दोनों के परिजन ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancingयूपी) का पालन करते हुए नवविवाहत जोड़े को आशीर्वाद दिया।
​पुलिस ने घरवालों को मनाया


मामला कानपुर के चकेरी स्थित अहरिवां चौकी का है। 18 अप्रैल से युवती अपने प्रेमी के घर रह रही थी। लड़की के घरवालों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी की। जब प्रेम-प्रसंग के बारे में पता चला तो पुलिस ने पहले तो एक प्रेमी जोड़े के स्वजनों को राजी किया। उसके बाद सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए चौकी के अंदर ही उनका विवाह कराया।
​लड़की प्रेमी के घर चली गई तो पुलिस के पास पहुंचा मामला


अहिरवां चौकी प्रभारी विजय शुक्ला ने बताया कि बीबीपुर निवासी 24 वर्षीय बेटा प्रमोद उर्फ गोलू का इलाके में रहने वाली 20 वर्षीय बेटी तन्नू उर्फ तान्या के साथ प्रेम-संबंध थे। लॉकडाउन के दौरान 18 अप्रैल को युवती अपने प्रेमी के घर रहने चली गई। जिसके बाद युवती के स्वजनों ने चौकी में शिकायत की।
​थाने में करा दी गई शादी


पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों वयस्क हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते है। जिसके बाद उन्होंने दोनों के स्वजनों को समझाकर राजी किया। इसके बाद उन्होंने प्रेमी युगल के साथ उनके स्वजनों को चौकी बुलाया। जहां बने मंदिर में सामाजिक दूरी के साथ प्रेमी जोड़े की हिंदू-रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। दोनों के स्वजनों के साथ चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सफल वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।