राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 1937 पहुंची, सबसे ज्यादा जयपुर में 739 पॉजिटिव मरीज


जयपुर में सब्जी और फल बांटने वालों को भी दी गई पीपीई किट। 
जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को 49 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 20 पॉजिटिव मिले। वहीं, जयपुर में 12, नागौर में 10, कोटा में 4, हनुमानगढ़ में 2 और अजमेर में एक संक्रमित मिला। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1937 पर पहुंच गया है। वहीं, राज्य में संक्रमण से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुईं। प्रदेश में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति जयपुर और जोधुपर की है। जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 739 तक पहुंच गया। वहीं, जोधपुर में अब तक 354 संक्रमित मिल चुके हैं।


जोधपुर में एमडीएम हॉस्पिटल की मेडिकल टीम संक्रमण से लड़ने के दौरान अपने जज्बे को बनाए रखने के लिए 'हम हिंदुस्तानी...' गाना बजाती है। दरअसल, मेडिकल स्टाफ ने इस टाइटल सॉन्ग को अपने काम की शुरुआत का हिस्सा बना लिया है। टीम वार्ड में जाने से पहले ‘भारत माता की जय’ और ‘कोरोना को हराएंगे’के नारे लगाती है। फिर ‘हम हिंदुस्तानी’ गाने पर डांस कर संक्रमितों की देखभाल शुरू करती है। नर्सिंग स्टाफ के सुपरवाइजर नटवर भार्गव ने बताया कि इस बीमारी से हर व्यक्ति घबराया हुआ है। ऐसे में यह गाना प्रेरित करता है। सभी देशवासी अभी कोरोना के खिलाफ नई कहानी लिख रहे हैं। हर हफ्ते स्टाफ बदलता है, लेकिन दिन की शुरुआत इसी गाने से होती है।


गहलोत ने कहा-  मुस्लिमों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा
मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस ने धर्म के नाम पर मुसलमानों को छूट दे रखी है। कर्फ्यू एरिया में भी उनको पाबंद नहीं किया गया है। वे कोरोना फैला रहे हैं। इससे घटिया कोई बात नहीं हो सकती। हमने डीजीपी को कहा है कि सामने कोई भी हो, अगर कोई कर्फ्यू तोड़ता है,तो सबके साथ एक सा व्यवहार हो। 
यह तस्वीर जयपुर कलेक्ट्रेट की है। महीनों से यहां काम बंद पड़ा है। आमतौर पर दिन में यहां भीड़ रहती थी।


राजस्थान: कोटा में नर्स से बिना पीपीई किट ड्यूटी करवाई, संक्रमित हुई; जयपुर में रेजिडेंट हॉस्टर का धोबी तक पॉजिटिव


जयपुर: यहां गुरुवार को 12 नए रोगी मिले। एसएमएस अस्पताल में ही अब तक स्टाफ के 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 8 तो डॉक्टर ही हैं। सबसे डराने वाली बात यह कि मेडिकल आईसीयू में भर्ती युवक की सात दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और यह युवक करीब पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती है। स्टाफ अब तक उसका बिना सुरक्षा उपकरणों के ही इलाज कर रहा था। 


कोटा: यहां गुरुवार सुबह 4 नए पॉजिटिव मिले। बुधवार को 6 कोरोना संक्रमित सामने आए थे। दो गर्भवती महिलाएं भी हैं। वहीं, हेड कांस्टेबल की बेटी और एक अनंतपुरा की महिला शामिल है। इसी के साथ कोटा में कुल मरीजों की संख्या 118 पहुंच गई है।


जोधपुर: यहां गुरुवार को फिर 20 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। बुधवार को 11 नए रोगी मिले, जो पिछले 9 दिनों में सबसे कम है। मंगलवार को भी 12 रोगी ही सामने आए थे। जबकि इससे पहले के 8 दिनों में 216 पॉजिटिव मिल चुके थे। जोधपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 354 तक पहुंच गया है। 


अजमेर: अजमेर में बुधवार को 44 नए पॉजिटिव सामने आए थे। अब दरगाह बाजार स्थित मुस्लिम मोची मोहल्ला शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बनने के साथ ही पूरे जिले का केंद्र बिंदु बन गया है। इसी के साथ अजमेर में काेराेना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया।


    प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 739 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 354 (इसमें 47 ईरान से आए), टोंक में 115, कोटा में 118, अजमेर में 104 भरतपुर में 103, नागौर में 85, बांसवाड़ा में 61, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, सवाईमाधोपुर में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। 
    राजस्थान में कोरोना से अब तक 27 लोगों की मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा 15 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, कोटा में तीन, जोधपुर, भीलवाड़ा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा नागौर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है, बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से ज्यादा थी।