सात साल के बेटे के साथ महिला कुएं में कूदी, दोनों की मौत: बड़े बेटे को सोता छोड़ गई


मुकुंदगढ़.। झुंझनूं जिले में मुकुंदगढ़ कस्बे के डाबड़ी बलौदा में शनिवार को एक महिला ने अपने सात साल के बेटे के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी। हादसे की सूचना पर डीएसपी रामचंद्र मूंड, एसएचओ रामस्वरूप बराला मौके पर पहुंचे और शवों को कुएं से निकाला। महिला का पति विदेश में रहता है। फिलहाल मौत के कारणों को खुलासा नहीं हो सका है। 
एसएचओ रामस्वरूप बराला ने बताया कि संगीता (40) पत्नी विकास खीचड़ अपने सात साल के बेटे प्रियांशु के साथ घर में बने कुएं में कूद गई। हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लॉरिंग मशीन व ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव निकाले।


मोर्चरी में शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। मृतक महिला के भाई मीलों का बास तन कैरू निवासी चंदगीराम ने पुलिस रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन संगीता की शादी 14 साल पहले विकास के साथ हुई थी। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मृतका का पति करीब दो साल से विदेश में है। ससुर की पहले मौत हो चुकी है। घर पर महिला अपने दो बच्चों व सास के साथ रहती थी। दूसरा बेटा 12 साल का यश दूसरे कमरे में सोया था।
पति के साथ फाइल फोटो