चोरों ने वृद्ध को चाकू मार कर किया घायल, पकड़ में आए एक चोर की ग्रामीणों ने की धुनाई; भागने के चक्कर में छत से कूद कर हो गया था घायल


कानोड़. (अभिषेक श्रीमाली)। उदयपुर जिले में कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा गांव में देर रात एक घर में घुसे हथियारबंद तीन चोरों ने वृद्ध दंपती पर चाकू से हम कर घायल कर दिया। हल्ला मचने पर चोर भाग खड़े हुए लेकिन खेतों में छिपे एक संदिग्ध की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस उसे पकड़कर ले गई। तीनों चोर पूरी तैयारी से आए थे। 


जानकारी के अनुसार जयराम कुलमी के घर में तीन चोर घुसे। खट-पट की आवाज होने पर जयराम की पत्नी की नींद खुल गई। उसने तीन चोरों को देखकर हल्ला मचा दिया। हल्ला मचते ही जयराम की आंख खुल गई। चोरों ने चाकू से जयराम पर हमला कर दिया। उसके चेहरे और शरीर पर चाकू से वार कर दिए। इतनी देर में ग्रामीण जाग गए और जयराम के घर की तरह दौड़े। हल्ला मचने पर चोर वहां से भाग खड़े हुए।      


घायल चोर की ग्रामीणों ने की पिटाई


एक चोर घर की छत पर चढ़ गया और वहां से कूदा। कूदने से वह घायल हो गया और खेतों में छिप गया। चोरों को तलाश करते हुए ग्रामीण वहां पहुंचे और पूछताछ की। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर थानाधिकारी श्रवण जोशी मय पुलिस जाब्ता पहुंचे और चोर को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही चोरों के हमले में घायल जयराम कुलमी को भी कानोड़ सीएचसी मे भर्ती करवाया गया। उन्हें कई जगह चाकू मारे गए जिससे काफी खून बह गया। 


मौके से मिले चाकू, सरिया और रस्सी
मौके से दो चोर भाग निकले। पुलिस के अनुसार चोरों का इरादा पत्नी-पत्नी को रस्सी से बांधने का था। वे साथ में चाकू और सरिया भी लाए थे ताकि जरूरत पड़ी तो उनके हाथ-पैंरों को तोड़कर या काटकर जेवर निकाल सकें। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों चोर बड़ा राजपुरा गाव में ही किसी व्यक्ति के घर पर रहकर मजदूरी कर रहे थे। वे चार-पांच महीने से गांव में रुके थे। 


थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। बड़ीसादड़ी निवासी सुरेश पुत्र भंवर लाल सालवी को गिरफ्तार किया है जिसको उपचार के लिए कानोड़ से उदयपुर रैफर किया गया है। मौके से सरिया, चाकू और रस्सी बरामद की गई है। ग्रामीणों की जाग होने से लूट नहीं हुई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।