जंगल में नग्न अवस्था में मिली युवक की लाश, एक गिरफ्तार


बारां. जिले के भवरगढ़ में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर एसएचओ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव नग्न अवस्था में मिला। जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान करवाई गई।  जो भंवरगढ़ निवासी कन्हैयालाल उर्फ पप्पू बताया जा रहा है। मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।


जानकारी अनुसार, पुरे मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई। जिसके द्वारा जांच में दिनेश (34) उर्फ दीपू नाम के युवक तो संदिग्ध पाया गया। जिसे बोरेन के जंगल से डिटेन किया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म कबुल लिया। जिसके बाद दिनेश पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करा जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।