जयपुर में कोरोना 1675 संक्रमितों में से 62 फीसदी स्वस्थ हुए, 951 अस्पताल से डिस्चार्ज, अब तक 74 लोगों की गई जान


जयपुर. गुरुवार को जयपुर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 70 साल की एक महिला की मौत भी हो गई। इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1675 पहुंच गया। शहर में अब तक 74 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 5 लोग जो बाहरी राज्यों से जयपुर इलाज कराने आए थे, उनकी भी मौत हो गई। ऐसे में मौतों की कुल संख्या 79 हो गई। 


जयपुर में अब तक कुल 1034 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जो कुल संक्रमितों का 62 फीसदी है। रिकवर हुए लोगों में से 951 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। इसके बाद अब सिर्फ 565 एक्टिव केस ही बचे हैं। खास बात ये है कि लगातार पलायन के बावजूद जयपुर में एक भी प्रवासी के संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है।


श्रमिकों की मेडिकल जांच 


जयपुर से प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेनों का आना-जाना लगातार जारी है। गुरुवार को बनीपार्क स्थित राजकीय आईटीआई के पास जयपुर से बिहार जाने वाले श्रमिकों की मेडिकल जांच की गई। 


जयपुर सहित सभी स्टेशनों पर फिर खुलेंगी फूड स्टॉल


देशभर में करीब 55 दिनों से लॉकडाउन के चलते बंद हुई ट्रेन धीरे धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बुधवार देर शाम एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके तहत बोर्ड के निदेशक (पर्यटन एवं खानपान) फिलिप वर्गीस ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिए हैं कि स्टेशनों पर बनी फूड स्टॉल, फूड प्लाजा सहित सभी कैटरिंग यूनिट को शीघ्र प्रभाव से खोला जाए। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से मानते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के कॉमर्शियल विभाग ने भी सभी स्टॉल संचालकों को स्टॉल और ट्रॉली शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, फूड प्लाजा और रेलवे रिफ्रेशमेंट जैसी बड़ी यूनिट पर यात्रियों को बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। वे यहां से खाना ले जा सकेंगे।