जयपुर. शहर में शुक्रवार को 26 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सुभाष चौक क्षेत्र में 8 दिन की एक बच्ची पॉजिटिव मिली है। वहीं, सिविल डिफेंस का जवान भी पॉजिटिव पाया गया है। व्यक्ति की सैनिटाइजेशन की ड्यूटी लगी थी, जो सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने का काम करता था। फिलहाल, युवक की कॉन्टेक्ट डिटेल निकाली जा रही है। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1141 पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार, नगर निगम में सिविल डिफेंस के जवान की सैनिटाइजेशन की ड्यूटी लगी थी। युवक 5 मई तक रोज नगर निगम गया था। इसके बाद अब युवक से कॉन्टेक्ट में आए लोगों की डीटेल निकाली जा रही है। सुपर स्प्रेडर में संक्रमण जारी है। गुरुवार काे देर रात तक जारी रिपाेर्ट के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी एक और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकाें में 21 नए मामले सामने आए। मानसराेवर में जरूरतमंदाें काे खाने के पैकेट बांटने वाला एक युवक भी काेराेना संक्रमित पाया गया है।संक्रमित सब्जी वाले के संपर्क में आने वाले 13 लोग क्वारैंटाइन
सुपर स्प्रेडर्स के बुधवार को लिए गए 637 सैंपल में से भट्टा बस्ती में एक सब्जी वाला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। उसके संपर्क में आने वाले 13 लोगों को तुरंत प्रभाव से क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उधर, प्रशासन ने रैंडम सैंपलिंग में तेजी लाई और गुरुवार को 1007 लोगों के सैंपल एकत्रित किए। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आनी है। गौरतलब है कि पिछले सात दिन में 3357 सैंपल लिए जा चुके हैं। अब तक आई 2350 लोगों की रिपोर्ट में 21 सुपर स्पेडर पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 14 सब्जी वाले और 7 अन्य दुकानदार हैं।
मुहाना मंडी ; संक्रमित क्षेत्र की लाइन में दुकानें बंद
मुहाना मंडी फल ब्लॉक में पपीता व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। फल का व्यापार ठप सा रहा। फल ब्लॉक में जिस जगह पर कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की दुकान थी, उसके आसपास की 25 दुकानें बंद रहीं। हरी सब्जी ब्लॉक में भी कारोबार रोज के मुकाबले कम रहा। मुहाना मंडी समिति सचिव करण ने बताया कि मुहाना मंडी में फल ब्लॉक में पॉजिटिव मिला था, उस एरिया को प्रशासन ने सील तो नहीं किया। सुबह मंडी समिति की ओर से व्यापारियों से समझाइश की इसके बाद उस लाइन में फलों की दुकानों काे बंद कर दिया गया।
जयपुर की 60 से अधिक कॉलोनियों में कर्फ्यू लगा
33 थाना इलाके में फैले कोरोना के कारण भट्टा बस्ती व खोह नागोरियान इलाके में एक-एक जगह और कर्फ्यू लगाया गया है। पॉजिटिव मिलने के कारण भट्टा बस्ती इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन जाने वाली रोड स्थित गेट लेकर शबरी कानन पार्क की दीवार तक, सेक्टर 3 में न्यू जालूपुरा, भौमिया कच्ची बस्ती व तिराहे बिहारी मस्जिद और खोह नागोरियान में शिकारियों की ढाणी में कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। मोती डूंगरी इलाके में मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बरकत मार्ग व तिवाड़ी जी बाग में लगा कर्फ्यू हटा दिया गया।
जयपुर में अभी यहां लगा कर्फ्यू
जयपुर के खोह नागोरियान, मोती डूंगरी, सोढ़ाला, ब्रह्मपुरी में 5-5, बजाज नगर और भट्टा बस्ती 4-4, शास्त्री नगर, सदर, करधनी में 3-3, आमेर, गलतागेट, मुहाना, लालकोठी, आदर्श नगर, मुरलीपुरा और मालपुरा गेट में 2-2, करणी विहार, सिन्धी कैम्प, नाहरगढ़, झोटवाड़ा, महेश नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, जालूपुरा और संजय सर्किल एक-एक जगह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा है।