जयपुर में कोरोना संकट / 22 नए संक्रमित सामने आए, शहर में अब तक कुल 1600 मरीज हुए, केवल 616 एक्टिव केस


जयपुर. शहर में कोरोना संकमितों का आंकड़ा सोमवार को बढ़कर 1600 पहुंंच गया। चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में 22 नए केस सामने आए। अब तक 66 मरीज जयपुर में दम तोड़ चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कुल 1600 संक्रमित केसों में से महज 615 केस ही एक्टिव हैं, जो अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर में भर्ती हैं।
शहर में अब तक 916 केस रिकवर हो चुके हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आ गई है।


इसके अलावा 802 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। जयपुर में कोरोना का नया एपीसेंटर बनी जयपुर की सेंट्रल और जिला जेल में सोमवार को नया केस नहीं आया। सोमवार को जयपुर में ई ब्लॉक अंबाबाड़ी, मुरलीपुरा में केडिया पैलेस चौराहा, ब्रह्मपुरी रोड पर केशव कॉलोनी, शिवदासपुरा में रामपुरा गांव, नाहरी का नाका शास्त्री नगर सहित कई अन्य जगहों पर नए केस सामने आए।