जयपुर में कोरोना संक्रमण के बीच ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए एक एएसआई का जन्मदिन मनाया गया। सबइंस्पेक्टर अजय कुमार ने केक खिलाया। इस बीच नाहरगढ़ थानाप्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे।
जयपुर. शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर रविवार को 1555 हो गया है। इनमें सबसे चिंताजनक बात यह कि यहां जिला एवं सेंट्रल जेल कोरोना का नया एपीसेंटर बनाकर उभरा है। शनिवार को जयपुर की जिला जेल में 119 केस सामने आए थे। वहीं, रविवार दोपहर 2 बजे तक चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में शहर में 37 नए केस सामने आए। इनमें 12 केस सेंट्रल जेल जयपुर और 2 नए केस जयपुर जिला जेल के है।
जयपुर जेल इन दिनों नया एपी सेंटर बनकर उभरा है। इस बीच सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा के प्रयासों से यहां बंदी पेंटिंग्स के जरिए कोरोना जागरुकता का संदेश दे रहे है।
इस तरह, अब तक दोनों जेलों को मिलाकर करीब 145 केस सामने आ गए है। इनमें जयपुर जिला जेल के अधीक्षक भी संक्रमित हो चुके है। वहीं, रविवार को जयपुर में दो मौतें भी हुई। इनमें एक आरएसी का जवान है। करीब 55 वर्षीय मृतक जवान आरएसी की 5 वीं बटालियन, घाटगेट में पदस्थापित थे। उनका जयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
जयपुर में कोरोना संक्रमण के बीच ढाबे खुल चुके है। यहां कर्मचारियों का पहले कोरोना की जांच के लिए कर्मचारियों का सैंपल लिया जा रहा है।
राहत की बात: कुल 1555 केसों में से सिर्फ 585 केस एक्टिव है, बाकी रिकवर और डिस्चार्ज
एक तरफ जयपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, राहत की बात यह है कि यहां आइसोलेशन व क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कोरोना पेशेंट रिकवर भी जल्दी हो रहे है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब जयपुर में कुल 1555 केसों में से सिर्फ 586 केस ही एक्टिव है। जिनका उपचार चल रहा है। बाकी 901 केस रिकवर हो चुके है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा 802 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
राजस्थान का आंकड़ा हुआ 5083 पार, आज कुल 123 नए केस सामने आए
रविवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5083 के पार चला गया। 17 मई दोपहर 2 बजे तक जारी रिपोर्ट में राजस्थान में कुल 5083 केस हो गए। इनमें रविवार दोपहर तक 123 नए केस सामने आए। प्रदेश में अब तक 128 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह, अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 409 शरणार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्रदेश में कुल 5083 में से 2992 केस रिकवर हो चुके है। 2577 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब सिर्फ 1963 एक्टिव केस है।