कांग्रेस नेता की हत्या करने वाले दो युवक गिरफ्तार, नशे की लत में चोरी के नीयत से घर में घुसे और जागने पर मार डाला


बारां. बारां जिले के मांगरोल थाना इलाके में 3 मई की रात को हुई शहर के युवा कांग्रेस नेता की हत्या और लूट की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बारां एसपी डॉ. रवि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तोलाराम पुत्र दुर्गा शंकर राव (40) मोतीकुआ मोहल्‍ला मांगरोल और सुरेन्‍द्र उर्फ बन्टी पुत्र पूरण मल मीणा (28) है। यह बमुलिया-गजनपुरा थाना कोतवाली बारां का रहने वाला है। 


एसपी डाॅ. रवि ने बताया कि मांगरोल कस्बा निवासी विनोद चोपड़ा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष थे। 4 मई को उनकी घर में हत्या की सूचना मिलने पर थानाधिकारी उमेश मेनारिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां विनोद चोपड़ा का शव उनके बिस्‍तर पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। म़ृतक के घर में रखी नकद रकम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल गायब थी।


सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान


पुलिस ने मृतक विनोद चोपड़ा के छोटे भाई सुनील की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन पुलिस टीमें गठित कीं। पहली टीम एएसपी विजय स्‍वर्णकार, दूसरी टीम सीओ अन्‍ता जिनेन्‍द्र कुमार व तीसरी टीम थानाधिकारी मांगरोल उमेश मेनारिया के नेतृत्‍व में गठित कर सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया। उन्होंने विभिन्‍न पहलुओं पर अनुसंधान किया। इस दौरान एफएसएल, एमओबी और साइबर सेल ने मौके पर आकर साक्ष्‍य संकलित किए।


एसपी के मुताबिक मुखबिर की सूचना और पूछताछ के दौरान घटना की रात दो संदिग्‍ध व्यक्तियों का घटनास्थल के आसपास घूमना पाया गया। इसकी पुष्टि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी हुई। इस पर संदिग्‍ध तोला राम व सुरेन्‍द्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि वे नशे के आदी हैं। चोरी की नीयत से वे 3 मई को देर रात विनोद चोपड़ा के घर में घुस गए। जाग जाने पर उनकी हत्या कर दी और वहां से नकदी और अन्य सामान चोरी कर भाग निकले। अभियुक्तों से लूट के माल और वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।