गुजरात से 9 माह की गर्भवती 6 दिन में 196 किमी पैदल राजस्थान पहुंची, राजस्थान पहुंचने के बाद फसरों ने इन्हें भरपेट भोजन कराया। गर्भवती की जांच एवं स्क्रीनिंग भी की गई। इसके बाद एम्बुलेंस की व्यवस्था कर उनके घर पहुंचाया गया।
नई दिल्ली.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 997 हो गई है। पिछले 24 घंटों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 41, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 3 और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीआईएसएफ के अब तक 109 जवान इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह पूरे देश में तैनात सीआरपीएफ के 247 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 242 एक्टिव मरीज हैं। 4 स्वस्थ हो चुके हैं और एक की मौत हो गई है।
24 घंटे में 1900 मरीज ठीक हुए
मंगलवार को 3610 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 1900 मरीज ठीक हुए। इससे पहले 10 मई को 1669 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे थे। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 74 हजार 281 संक्रमित हैं। 47 हजार 480 का इलाज चल रहा है। 24 हजार 386 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2415 मरीजों की मौत हुई है।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 4037: प्रदेश में बुधवार को 51 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 45 भोपाल से हैं। सागर में 3, सतना में 2 और भिंड में भी 1 पॉजिटिव सामने आया। भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 864 से बढ़कर 909 हो गया है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4037 पर पहुंच गया है। भोपाल के अकेले जहांगीराबाद इलाके में 221 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 24427: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को बताया कि कोरोना के दौरान ड्यूटी के लंबे घंटे होने की वजह से पुलिसकर्मी थक गए हैं। इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कई पुलिसकर्मी पॉजिटिव भी मिले हैं। 25 मई को ईद भी आ रही है। इसलिए राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की आवश्यकता होगी।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3698: उत्तर प्रदेश में मंगलवार दोपहर से बुधवार सुबह तक कोरोनावायरस के 137 नए मरीज मिले हैं। इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3698 हो गया है। वहीं, 1873 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। 82 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
राजस्थान, संक्रमित- 4213:राज्य में बुधवार को 87 नए मामले सामने आए। यहां मंगलवार को संक्रमण के 138 नए केस आए। इनमें उदयपुर में 32, जयपुर में 22, कोटा में 5, झुंझुनूं में 2, पाली, चूरू, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़ और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में कोरोना से अब तक 117 की मौत हो चुकी है।
दिल्ली, संक्रमित- 7998: राजधानी में बुधवार को 359 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, 346 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। इसके पहले मंगलवार को 406 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंगलवार को राजधानी में 20 मरीजों ने भी दम तोड़ दिया। इसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 106 पर पहुंच गया है।
बिहार, संक्रमित- 879: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 879 हो गई है। पांच दिन में 311 नए संक्रमित मिले, इनमें से ज्यादातर प्रवासी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों से कहा है कि नजदीक के राज्यों से जो मजदूर घर आना चाहते हैं उनके लिए बस की व्यवस्था करें। पटना स्थित सरदार पटेल भवन स्थित गृह मंत्रालय के सभी ऑफिस में सैनिटाइजेशन का काम होगा। इसलिए 15 मई तक बंद रहेंगे। 16 मई से फिर खुलेंगे।