पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में लॉकडाउन के दौरान किराया नहीं देने पर मकान मालिक ने 5 युवतियों को बंधक बना लिया। उनके पास मौजूद सारा सामान भी जब्त कर लिया। मंगलवार को जब इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली तो उन्होंने युवतियों को मुक्त कराया। फिलहाल, उन्हें प्रशासन ने अपनी निगरानी में रखा है। मामला गौरेला क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गौरेला क्षेत्र के सेमरा गांव में कुछ युवतियां स्थानीय फैक्ट्री में काम करती हैं। गांव में किराए से मकान लेकर रह रही थीं। लॉकडाउन में काम बंद होने पर कुछ युवतियां घर चली गईं थीं। यह भी अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद घर जाना चाहती थीं। बताया जा रहा है कि मकान मालिक को इसकी जानकारी मिली तो उसने किराए के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
ग्राम पंचायत सरपंच की मदद से मुक्त कराई गईं युवतियां
किराया देने में असमर्थ युवतियों को मकान मालिक ने सोमवार दोपहर बंधक बना लिया। आरोपी ने उनका गैस चूल्हा, बर्तन समेत अन्य सामान जब्त कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। सुबह उन्होंने फोन से किसी तरह ग्राम पंचायत की सरपंच गजमती भानु को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवतियों काे मुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।