पहाड़ी पर झोपड़ियों में लगी आग, पांच दमकलों ने ढाई घंटे में पाया काबू


भुसावर.. भुसावर थाना के गांव खोहरा की पहाड़ियों पर रखे ग्रामीणों के ईंधन में बीती रात भीषण आग लग गई। यह इतनी भीषण थी कि पांच दमकलों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  
दमकल कर्मी नवल हरसाना ने बताया कि गांव खुरदा की पहाड़ियों पर ग्रामीण सालभर के लिए लकड़ियां, गोबर व अन्य सामान एकत्र करके रख देते हैं। ये सामान वे बिटोरों (कच्ची झोपड़ियों) में रख देते हैं। इसमें बीती रात 12 बजे आग लग गई। पहाड़ी से आग की लपटें उठती देखीं तो ग्रामीण एकत्र हो गए तथा पुलिस व दमकल को सूचना दी।


मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी बड़े एरिया में फैल चुकी थी तथा पहाड़ी पर होने के कारण नदबई, खेड़ली, बैर एवं नगर की अन्य दमकलों को भी बुलाया और ग्रामीणों की मदद से करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात ढाई बजे आग पर काबू पाया।


ग्रामीण पहाड़ी पर जमा करते हैं ईंधन 
घरों में जगह नहीं होने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में सूखी लकड़ियां, सूखा गोबर व अन्य सामान पहाड़ी पक एकत्र करते जाते हैं। ऐसा सभी परिवार करते हैं। यह सामान सूखा होने के कारण ज्वलनशील होता है। दो दिन पहले भी यहां आग लगी थी। आग के कारणों का पता नहीं चला है। पुलसि मामले की जांच कर रही है।