पत्नी और 15 साल के बेटे की मूसल से वारकर हत्या, फिर खुद ने लगाई फांसी


नोखा.। बीकानेर जिले में नोखा कस्बे के बिलौनिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। पति बाहर रहता था, लेकिन लॉकडाउन में दो माह से घर आया हुआ था। पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के अनुसार उपस्वास्थ्य केंद्र बिलौनिया के पास बने क्वार्टर में सुरेश कुमार (45) ने अपनी एएनएम पत्नी सुमन (35) और 15 साल के बेटे आयुष की बीती रात को मूसल से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सूचना पर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी सुरेश कुमार, नोखा के एसडीएम रमेश देव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सुमन और सुरेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी।


पति और पत्नी में अनबन
जानकारी के अनुसार सुरेश की अपनी पत्नी सुमन के साथ लंबे समय से अनबन थी। इसी कारण सुरेश झुंझुनूं में नौकरी करता था। वह घर नहीं आता था, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उसे मजबूरन घर लौटना पड़ा। वह दो माह से घर पर ही था। रात को उसने सुमन और बेटे आयुष की जान ले ली और फिर आत्महत्या कर ली।   


ऐसे लगा पता
सुबह लोग उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो वह बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसे पर उन्होंने सरपंच को सूचना दी। सरपंच ने आकर उपस्वास्थ्य केंद्र के पास सुमन के क्वार्टर का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी जहां पलंग पर खून से सने सुमन और उसके बेटे के शव पड़े मिले। बगल का कमरा खटखटाया तो वह भीतर से बंद था। खिड़की से झांका तो देखा कि सुरेश कुमार ने पंखे से फांसी लगा ली थी।