जयपुर से उत्तराखंड के लिए बसों द्वारा प्रवासियों को रवाना किया गया। लगभग 600 यात्री बसों में सवार थे।
जयपुर. राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार सूबह कोरोना के 150 नए मामले सामने आए। इनमें जोधपुर में 18, कोटा में 17, डूंगरपुर में 17, पाली में 15, बाड़मेर मे 14, जयपुर में 13, उदयपुर में 12, सिरोही में 9, अजमेर और झुंझुनू में 6-6, जालौर और सीकर में 5-5, भीलवाड़ा में 4, नागौर में 3, बांसवाड़ा में 2, जैसलमेर, राजसमंद, दौसा और बीकानेर में 1-1 संक्रमित सामने आया। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 6377 पहुंच गया। वहीं पाली में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 152 पहुंच गया।
इससे पहले राजस्थान में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 212 नए केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 42, जालौर में 22, जयपुर में 21, नागौर में 16, जोधपुर में 14(11), उदयपुर में 13, पाली और भीलवाड़ा में 10-10, सिरोही और चूरू में 8-8, अजमेर और राजसमंद में 7-7, बाड़मेर और बीकानेर में 6-6, सीकर में 5, अलवर में 4, प्रतापगढ़ में 3, जैसलमेर, कोटा और झुंझुनू में 2-2, चित्तौड़गढ़, भरतपुर और झालावाड में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, यूपी से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया। साथ ही राज्य में चार मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें जयपुर में 2, भरतपुर और सीकर में 1-1 ने दम तोड़ा।
2663 एक्टिव केस
कुल संक्रमित 6377 लोगों में से 3562 रिकवर भी हो चुके हैंं। इनमें से 3187 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। अब राज्य में सिर्फ 2663 एक्टिव केस बचे हैं।
33 में से 32 जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1701 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1207 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 445, कोटा में 356, अजमेर में 279, डूंगरपुर में 292, पाली में 242, चित्तौड़गढ़ में 168, टोंक में 156, नागौर में 232, भरतपुर में 130, जालौर में 135, भीलवाड़ा में 96, जैसलमेर में 76 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 77, बीकानेर में 72, झुंझुनूं में 77, झालावाड़ में 52 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 40, धौलपुर में 28, अलवर में 40, चूरू में 60, राजसमंद में 69, सिरोही में 87, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 74, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 70, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 10 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 5 संक्रमित मिले हैं। श्रीगंगानगर में एक पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 9 लोग पॉजिटिव मिले।
अब तक 152 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 152 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 79 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, पाली, भरतपुर और अजमेर में 5, सीकर और नागौर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई।
राजस्थान; लॉकडाउन 4 में रोज औसत नए रोगी 5 गुना तक बढ़े, वजह-प्रवासी
राजस्थान में लॉकडाउन लागू हुए 61 दिन हो चुके हैं। लेकिन कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालात ये हैं कि लॉकडाउन 1 में जहां रोज नए रोगी मिलने का औसत 46 था, वहीं लॉकडाउन 4 के चार दिनों में ही यह औसत 236 तक पहुंच चुका है। 21 दिनों के पहले लॉकडाउन में जहां कुल 14 मौतें हुई थीं, वहीं लॉकडाउन 4 के शुरुआती चार दिनों में ही मौतों का आंकड़ा 19 तक पहुंच चुका है। नए रोगी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है- प्रवासियों का आवागमन। पिछले 10 दिनों में ही 1099 प्रवासी राजस्थानी पॉजिटिव मिल चुके हैं। यानी हर रोज औसतन 110 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
दूसरा असर यह हुआ कि पिछले एक महीने से एक्टिव केस 1500 से 1800 के बीच चल रहे थे, जो चौथे लाॅकडाउन में 2574 हो गए हैं। यह पहले लाॅकडाउन की एक्टिव केस (807) की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है। लाॅकडाउन 3 तक स्थिति काफी काबू में आने लगी थी। भर्ती रोगियों की संख्या के मुकाबले ठीक होने वाले 800 तक बढ़ चुके थे, पर प्रवासियों के भारी संख्या में संक्रमण लाने से हालात बेकाबू हो गए।