सीबीएसई बोर्ड परीक्षा-2 दिन के अंदर आ जाएगी एग्जाम डेट, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी


सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं अब जल्द आयोजित की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वेबिनार में कहा कि सीबीएसई की बोर्ड की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा एक दो दिनों के भीतर की जाएगी। ऐसे में अब स्टूडेंट्स का एग्जाम डेट्स को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा खुद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। एग्जाम शेड्यूल को स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।


आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने वेबिनार में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा  और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन) के एग्जाम डेट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।
डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि कोचिंग सेंटर बंद हैं क्योंकि वे समस्याएं पैदा कर सकते हैं। हमें सामाजिक दूरियां सुनिश्चित करने की जरूरत है। पढ़ाई का नुकसान हुआ है लेकिन यह एक महत्वपूर्ण कदम था। छात्रों को सेल्फ स्टडी के माध्यम से तैयारी करनी चाहिए। एनसीईआरटी की किताबें नहीं मिलने के बारे में छात्रों की चिंताओं को संबोधित करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि किताबों को हर जगह उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। फिर भी यदि छात्रों को किताबें नहीं मिल रही हैं, तो वे जिले का विवरण साझा कर सकते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जाएंगे कि पुस्तकें उपलब्ध कराई जा सकें।


छात्रों ने सवाल किया कि IIT के लिए फीस नहीं बढ़ाने का फैसला NIT पर भी लागू होगा? इस पर मानव संसाधन विकास मंत्री ने आश्वासन दिया कि इंस्टीट्यूट्स को फीस नहीं बढ़ाने की सलाह दी गई है। सीबीएसई छात्रों के लिए - अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए, विशेष प्रावधान किए जाएंगे।