उदयपुर.। उदयपुर की सुखड़िया नगर कच्ची बस्ती के पास मोक्षधाम में शनिवार को एक युवक का अधजला शव मिला है। युवक को मारने के बाद वहां जल रही एक चिता पर डाल कर जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिरणमगरी थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि श्मशान में किसी युवक का अर्द्धनग्न शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। मृतक की उम्र करीब 30 साल है। उसके सिर पर वार कर हत्या की गई है। घटनास्थल पर शराब की बोतल भी पड़ी हुई थी। इससे संभावना जताई जा रही है की पार्टी के दौरान विवाद होने पर युवक की हत्या की गई है। हालांकि युवक कौन है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं।
ऐसा लगता है कि शराब पीने के दौरान युवक का आरोपी या आरोपियों से झगड़ा हुआ होगा। इस पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। उसकी पहचान छिपाने के लिए शव को श्मशान में ले जाकर वहां कुछ घंटों पहले जली एक चिता पर डाल दिया। अंगारे गर्म होने से उसे मरा हुआ समझ कर आरोपी वहां से चले गए। वह मरा नहीं था और कुछ देर बाद चिता से उठ कर शराब पार्टी वाले स्थान पर आ गया। वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
हत्यारों से बुरी तरह झगड़ा हुआ
पुलिस का मानना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। उसका जूता भी फटा हुआ है। इससे लगता है कि उसे बुरी तरह मारा गया है। संघर्ष से एसा भी लगता है कि हत्यारा एक या दो से ज्यादा नहीं रहे होंगे। मौके पर चार-पाचं जगह खून के निशान भी मिले हैं।