जिनीवा
कोरोना संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी के दूसरे फेज की चेतावनी दी है। WHO का कहना है कि जिन देशों में संक्रमण कम हो गया है वहां तुरंत कोरोना का दूसरा चरण देखने को मिल सकता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम होने वाले देशों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है जो इससे दोबारा पीक पर होने की वजह बन सकता है।
WHOके इमर्जेंसी हेड डॉ. माइक रेयान ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'यह देखा जा रहा है कई देशों में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन सेंट्रल और साउथ अमेरिका, साउथ एशिया और अफ्रीका में इसके मामले बढ़े हैं। रेयान ने कहा कि महामारी अक्सर लहरों की तरह आती है। इसका मतलब है कि हो सकता है कि जिन देशों में कोरोना के संक्रमण से काबू पा लिया है वहां यह फिर से उबरने लगे।'
किसी भी समय दोबारा फैल सकती है बीमारी
उन्होंने कहा आगाह करते हुए कहा कि अगर कोरोना को रोकने के उपायों में जल्दी ढील दी गई तो हो सकता है कि कोरोना का दूसरा चरण पहले से भी ज्यादा घातक हो। रेयान ने कहा, 'हमें इस तथ्य पर ध्यान देने की जरूरत है कि यह बीमारी किसी भी समय दोबारा फैल सकती है। हम इस तरह के अनुमान नहीं लगा सकते कि जिन इलाकों में इस बीमारी पर काबू पा लिया है तो वहां तुरंत कोरोना का कहर देखने को नहीं मिल सकता।'
कोरोना सेफ्टी मापदंडों को जारी रखने की जरूरत
उन्होंने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका को पब्लिक हेल्थ, सामाजिक मापदंड, सर्विलांस मापदंड और टेस्टिंग जारी रखनी चाहिए और तय सुनिश्चित करने की कोशिश करना चाहिए कि कोरोना का दूसरा चरण तुरंत न फैले।