भाजपा गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग में जुटी, गहलोत


जयपुर. राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक उठा-पटक भी तेज हो गई है। इसके चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- विपक्षी विधायकों को किसी भी तरह से लुभाना और सीटें हथियाना इस पार्टी का एकमात्र गेम प्लान है।


गहलोत ने ट्वीट किया कि भाजपा फिर से अपनी जांची परखी रणनीति का उपयोग कर रही है, जो राज्यसभा चुनावों से पहले गुजरात में हॉर्स ट्रेडिंग में जुटी है। यह राज्य में सीटें जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।