चुनाव आयोग का ऐलान, 18 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव


नई दिल्ली
कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित 18 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान 19 जून को होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इन 18 सीटों में से चार आंध्र प्रदेश और गुजरात से, दो झारखंड से, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान से और एक-एक मणिपुर और मेघालय से हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि मतों की गिनती 19 जून की शाम को होगी।