तस्वीर जयपुर परकोटे में माणक चौक की है। जहां नियमों का उल्लघंन करने पर एक तंबाकू की दुकान बंद करवा दी गई।
जयपुर जयपुर में कोरोना का हॉटस्पॉट रहे परकोटे इलाके में सोमवार को बाजार खोल दिए गए। इसमें रामगंज क्षेत्र में शामिल है। यहां भी बाजार खोलने की अनुमति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार बाजार पहुंचे। जहां पहले दुकान की सफाई की गई।
उधर, दूसरी तरफ पुलिस भी बाजार में मुस्तेद दिखाई दी। बाजार में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क लगाने संबंधित सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लघंन होता देख तंबाकू की दुकान चलाने वाले के चालान भी काटे गए। साथ ही कुछ दुकानें बंद करवा दी गई।
पर्यटन स्थलों पर भी लौटेगी रौनक
मंगलवार से जयपुर में पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे। इसके चलते सोमवार को आमेर, हवामहल, जंतर-मंतर सहित तमाम स्थलों पर सफाई की गई। हवामहल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया कि पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हवामहल में लोकनृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया। मंगलार से सप्ताह में चार दिन पर्यटन स्थलों को खोला जाएगा।
बाजार में पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग।
जयपुर परकोटे में तय नियम का पालन नहीं करने पर दुकानदारों के भी चालान काटे गए।
गाइडलाइन का उल्लघंन करने पर कान पकड़कर माफी मांगते रहे दुकानदार।