फोर्ब्स के मुताबिक- अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं


मुंबई. फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम है। हालांकि, अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए (4.84 करोड़ डॉलर) रह गई है। लिस्ट में वे 33वीं रैंक से फिसलकर 52वें नंबर पर आ गए हैं। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी।


फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। फोर्ब्स ने अक्षय को भारत के सबसे बड़े दानदाता सेलिब्रिटीज में भी शुमार किया है। उन्होंने कोरोना रिलीफ फंड में 25 करोड़ रुपए दिए थे।
अक्षय पिछले साल भी फोर्ब्स की लिस्ट में अकेले भारतीय थे
अक्षय की दो फिल्में आने वाली हैं। वे रोहित शेट्‌टी की सूर्यवंशी और राघव लॉरेंस की लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आएंगे। हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पिछले साल भी भारत से सिर्फ अक्षय कुमार का नाम था। पिछले साल सलमान खान बाहर हो गए थे। शाहरुख 2017 के बाद इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।