सब्जीमंडी में बैठे युवक को गोली मार कर किया घायल, लोगों को देखकर भाग छूटा आरोपी


सरवाड़.। सरवाड़ कस्बे की सब्जी मंडी में सोमवार को एक युवक को दूसरे युवक ने फायरिंग कर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार सोमवार को सब्जी मंडी की एक दुकान पर महेश कीर नाम का एक युवक बैठा था। इसी दौरान एक युवक वहां आया और उसने बातों बातों में ही कट्‌टे से फायर कर दिया जिससे महेश की जांघ के ऊपरी हिस्से में गहरा घाव हो गया। फायरिंग की आवाज के धमाके से लोग मौके पर पहुंचे और घायल को चिकित्सालय ले गए।


लोगों को देखकर हमलावर वहां से भाग छूटा। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आशुतोष पांडे भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घायल को नेहरू चिकित्सालय अजमेर के लिए रेफर किया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।